राजेंद्र गुप्ता के निर्देशन में बनी राजस्थानी फिल्म नानी बाई को मायरो 10 फरवरी को होेगी रिलीज
जयपुर। अपनी अपकमिंग राजस्थानी फिल्म नानी बाई को मायरो की सफलता की कामना के लिए अभिनेत्री प्रिया राजपूत करणी मां के दरबार पहुंची। वहां उन्होंने माता के ढोक लगाकर पसाद चढ़ाया और प्रार्थना की कि उनकी यह फिल्म सुपरहिट हो। राजेंद्र गुप्ता के निर्देशन में बनी यह मूवी 10 फरवरी को रिलीज होगी।
प्रिया ने कहा कि यह फिल्म मेरेे दिल के काफी करीब है। इसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। एक तो यह महिला प्रधान फिल्म है और दूसरा यह बहुत ही चर्चित सब्जेक्ट है। इस पर पहले भी फिल्में बनी हैं और हिट रही हैं। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि फिल्म जरूर चलेगी। फिल्म में मेरा एक महत्वपूर्ण किरदार है। नानी बाई की भाभी का। एकदम इमोशनल, वो भी ऐसा कि देखने वाला आंसू नहीं रोक पाएगा।
षूटिंग के दौरान के अनुभव शेयर करते हुए प्रिया ने बताया कि पूरी यूनिट बहुत ही काॅपरेटिव थी। उन्हें काफी मजा आया। निर्देषक राजेंद्र गुप्ता और सह निर्देशक मीनाक्षी शर्मा ने फिल्म में मुझ पर जो विश्वास जताया मैंने उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास किया है।