अमित ओझा ने यू ट्यूब पर खोली राष्ट्र की दुकान
यू ट्यूब अब सीखतड़ लोगों की ही जगह नहीं रह गया है। अब इस पर सिनेमा के जानकार लोग भी अपना काम रिलीज करने लगे हैं। निर्देशक अमित ओझा भी उनमें से एक हैं।
उन्होंने अपने चैनल पर वेबसीरीज राष्ट्र की दुकान शुरू की है, जिसका पहला एपिसोड रिलीज कर दिया है। वाई क्रिएशन के बैनर की यह सीरीज के 9 एपिसोड की है और इसे एस पाल ने लिखा है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
सीरीज के निर्देशक अमित ओझा ने बताया कि वरिष्ठ निर्देशक सुरेश मुदगल इस सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। वे इसमें फौजी का किरदार प्ले कर रहे हैं । सीरीज के लिये सेट लगाया गया और गुणवत्ता के साथ शूट किया जा रहा हैं।
कैमरामैन पप्पू शेट्टी, सेकंड यूनिट कैमरामैन वसीम खान, साउंड रिकॉर्डिस्ट अमित कुमावत, एडिटर तुषार मुदगल, प्रोडक्शन डिजाइनर आलोक पारीक व प्रोडक्शन हेड रमेश मुदगल हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी सिनेमा @ 1993 : बीरा बेगो आईजे रे
सीरीज में केशव लखेरा, आशीष जैन, अनीश कुरेशी, शुभम, मनीष सिंघल, अशोक कुमार व्यास, विनोद भट्ट, कैलाश सोनी, अर्जुन देव, अन्नपूर्णा शर्मा, धृति शर्मा, मुकेश शर्मा, कैलाश विजय, विनोद सोनी, प्रियंका चटर्जी, शिव महर्षि, दीपक बल व रजत जैन महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा रहे हैं। सीरियल के कास्टिंग डायरेक्टर अनिल मारवाड़ी और क्रिएटिव डायरेक्टर सुरेश मुदगल हैं।