अपनी माटी के लिए कुछ करना चाहता हूं : अरविंद कुमार

IMG_20170208_132058

 

10 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म पक्की हीरोगिरी

जयपुर : राजस्थानी फिल्म राजू राठौड़ की कामयाबी के बाद एक्टर अरविंद कुमार भगवान को चुनौती देते दिखाई देंगे। सुनित कुमावत के निर्देशन में बनी यह अपकमिंग राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगिरी की बुनियाद है। दस फरवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में जयपुर के खूबसूरत लोकेशन्स
दिखाई देंगे। इसकी अधिकतर शूटिंग जयपुर समेत राजस्थान के कई अन्य जगहों पर हुई है। एक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि फिल्म के जरिए राजस्थानी कल्चर के लिए अधिक से अधिक काम करुं ताकि दूसरे लोग राजस्थान के गौरव को जाने सकें। यह कहने में कोई शुबहा नहीं कि दूसरे राज्यों के मुकाबले राजस्थान फिल्मों की सुस्त चाल है, लेकिन अच्छी फिल्में बनेंगी तो सुस्त चाल जरूर दुरुस्त होगी।

नच बलिए फेम अरविंद ने कहा कि राजस्थान तो कलाकारों का खजाना है। इसलिए कोशिश यही रहती है कि मेरी फिल्म में ज्यादा से ज्यादा राजस्थानी कलाकारों की फौज नजर आए। राजस्थान की धरती से लगाव पर अरविंद बोले कि मेरी आंखों में राजस्थान बसता है, दिल में उसका गौरव धडक़ता है। सच कहूं तो मेरे रोम-रोम में यहां की धरती की सोंधी महक घुली है। मेरा मकसद ाी इस माटी में जीने व उसी में मिलने का है। भगवान बनना तो आसां है पर, मनुष्य बनना बड़ा कठिन है…थ्री ब्रदर्स फिल्स की प्रस्तुति राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगिरी में पुरजोश दर्शाया गया है कि फिल्म का नायक(अरविंद कुमार) अपना सब कुछ खोक नास्तिक बन गया है। उसका भरोसा भगवान की बनाई दुनिया से उठ गया है। एक हादसे में मौत के शिकार नायक का आमना-सामना भगवान से होता है तो कहानी में ट्विस्ट आता है। भगवान कहते हैं कि हम तुम्हें कर्मों के आधार पर स्वर्ग या नरक में भजेंगे। इस दौरान भगवान और नायक के बीच जबर्दस्त तार्किक संवाद होते हैं। नायक कहता है कि भगवान ये स्वर्ग और नरक के फैसले बाद में करना। भगवानजी पहले आप धरती पर एक बार मनुष्य का जीवन जीकर तो बताओ। तभी अहसास होगा कि स्वर्ग और नरक क्या है। भावात्मक रूप से भर्राए नायक का यह कहना कि भगवान बनना तो आसां है पर मनुष्य बनना बड़ा कठिन है…, दिल में उतरता है।

इन कलाकारों ने किया अभिनय
इस फिल्म में नॉन फैसेज के साथ नए चेहरे भी दिखाई देंगे। इसमें भाभो फेम नीलू, राखी, राजा हसन, वीआईपी, सुरेन्द्रपाल और हितेश, जस्मीन, धु्रव, निखिल समेत कई अन्य कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी
खुद अरविंद कुमार ने लिखी है और कॉन्सेप्ट विक्की राणा का है।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *