BETI HAI VARDAN MUHURAT : राजस्थानी फिल्म बेटी है वरदान का गोविंद के दरबार में हुआ मुहूर्त

BETI HAI VARDAN MUHURAT : अभिनेता उग्रसेन तंवर राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के साथ-साथ डायरेक्शन में भी हाथ आजमाने जा रहे हैं। डायरेक्टर के रूप में उनकी पहली राजस्थानी फिल्म है ‘बेटी है वरदान’, जिसका मुहर्त उन्होंने जयपुर के आराध्य गोविंददेवजी के मंदिर में किया। इस दौरान मंदिर महंत अंजन कुमार के सानिध्य में सेवा अधिकारी मानस गोस्वामी ने पूजा-अर्चना कर मूवी के पोस्टर का विमोचन भी किया। इस मौके पर फिल्म के निर्माता, कलाकारों सहित पूरी टीम और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग मौजूद रहे। गणेश साहू, बनवारीलाल साहू, रेखा परिहार और मुकेश तंवर इस मूवी के प्रोड्यूसर हैं। डीओपी की जिम्मेदारी बलजीत गोस्वामी संभालेंगे और मेकअप ममता अग्रवाल के जिम्मे रहेगा। गणेश साहू ने स्क्रिप्ट लिखी है। गानों की कोरियोग्राफी रेखा परिहार करेंगी।
ये कलाकार करेंगे अभिनय
मुहुर्त और पोस्टर विमोचन के मौके पर डायरेक्टर उग्रसेन तंवर ने फिल्म के मुख्य कलाकारों के बारे में भी जानकारी दी और मौके पर मौजूद आर्टिस्टों का परिचय दिया। उन्होंने बताया कि मूवी में उनके साथ रेखा परिहार, मनीष साहू, राज जांगिड़, ऊषा जैन, अंजली पारीक, सनाया सैनी, हितेश सोलंकी, अभिनव शर्मा, सुभाष सेठ, शंकरलाल सैनी, जया पांडेय और बेबी कनिशा जैसे कलाकार विभिन्न किरदार निभाएंगे।
होली के बाद शुरू होगी शूटिंग
इस मौके पर पत्रकारों और उपस्थित लोगों के साथ उग्रसेन तंवर ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने को लेकर भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि होली का त्योहार नजदीक है। सब इसे परिजनों के साथ मनाना चाहते हैं। कलाकारों की इस पेरशानी को देखते हुए उन्होंने शूटिंग होली के बाद रखी है। उन्होंने कहा कि धुलंडी के तुरंत बाद वे फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।
मुहूर्त पर ये रहे मौजूद
गोविंद देवजी मंदिर में रखे गए मुहूर्त और पोस्टर विमोचन के कार्यक्रम में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े काफी लोग मौजूद रहे। सुरेश मुद्गल, एडवोकेट पुष्पेंद्र सैनी, चंद्रशेखर शर्मा, राजेंद्र राव, पं. विजयशंकर पांडेय, ओपी शर्मा, रामगोपाल सैनी, महावीर सोनी, हीरालाल सैनी और मिताली सोनी उग्रसेन तंवर और उनकी टीम को बधाई देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें…
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
RAJA RI LOVE STORY POSTPONE : राजा री लव स्टोरी की रिलीज टली, जल्द घोषित होगी नई डेट
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू
RAJASTHANI FILM TAANDAV 2 ने रचा इतिहास, रिलीज के एक महीने पहले ही 1200 से अधिक टिकट एडवांस में बुक
Taandav 2 Trailer : राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का ट्रेलर और पोस्टर लांच
TAANDAV 2 POSTPONE : पुष्पा की धाक और बेबी जॉन की धांसू एंट्री के चलते पीछे हटी ‘तांडव 2’
Rajasthani Film Aawakara राजस्थानी फिल्म आवकारा के बारे में वह सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
Rajasthani Film Aawakara Release : जोधपुर-जालोर में एक-एक शो में चल रही फिल्म
TAANDAV 2 RELEASE DATE : 26 जनवरी को रिलीज होगी तांडव 2, एडवांस बुकिंग से 7 लाख का कलेक्शन