BHARKHAMA TRAILER LAUNCH EVENT ….प्रमोशन के लिए फिल्म के कलाकार निकालेंगे पैदल मार्च
BHARKHAMA TRAILER LAUNCH EVENT : राजस्थानी फिल्म मेकर भी अब अपनी मूवीज के प्रमोशन को लेकर सजग होने लगे हैं। बॉलीवुड की तर्ज पर अब वे भी नए-नए तरीके अपना रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को ‘भरखमा’ (rajasthani film bharkhama) के मेकर्स अनूठे तरीके से मूवी का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं। इसमें त्रिवेणी चौराहे पर पब्लिक के बीच मूवी का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद मूवी की कास्ट और राजस्थानी सिनेमा से जुड़े लोग ढोल नगाड़ों के साथ रिद्धी सिद्धी चौराहे तक रोड मार्च निकालेंगे।
फिल्म के हीरो श्रवण सागर कल्याण ने बताया कि 22 अगस्त को दोपहर दो बजे फिल्म की पूरी टीम त्रवेणी नगर चौराहे पर जुटेगी। ट्रेलर लॉन्च के इस इवेंट में राजस्थानी सिनेमा से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। यहां पर पब्लिक के बीच एलईडी वैन पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। इसके पीछे मकसद लोगों को फिल्म से जोड़ना है।
यहां से पूरी टीम राजस्थानी भाषा और सिनेमा से जुड़े लोगों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ रिद्धि सिद्धि चौराहे तक पैदल मार्च निकालेंगे। इसके बाद प्रेसवार्ता कर मूवी के बारे में जानकारी देंगे।
BHARKHAMA TRAILER LAUNCH EVENT : पैदल मार्च में ये कलाकार होंगे शामिल
पैदल मार्च में हरियाणा की स्टार अंजलि राघव, गरिमा कपूर, एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी, निक्स बोहरा सहित राजस्थान के कई बड़े इंफ्लुएंसर्स शामिल होंगे। फिल्म वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के इसी नाम के उपन्यास पर बनी है, जिसे दो साल पहले साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
पोस्टर का विमोचन किया
इससे पूर्व बुधवार को भरखमा के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस मौके पर राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार और शिक्षाविद राजवीर सिंह चलकोई, राजस्थानी साहित्यकार छैलू चारण छैलू, एक्टर श्रवण सागर कल्याण, प्रोड्यूसर पीके सोनी, एक्टर राजवीर गुर्जर बस्सी सहित कई लोग मौजूद रहे।
6 सितंबर को होगी रिलीज
मेकर्स ने मूवी की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। यह मूवी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले यह मूवी 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में डेट आगे बढ़ा दी गई। इसके पीछे मकेर्स ने पोस्ट प्रोडक्शन का वर्क पूरा नहीं होने के कारण रिलीज पोस्टोन की बात बताई थी।
ओटीटी पर तीन भाषाओं में होगी रिलीज
फिल्म के हीरो श्रवण सागर कल्याण ने बताया कि भरखमा को सिनेमाघरों में तो राजस्थानी भाषा में ही रिलीज किया जाएगा, लेेकिन ओटीटी पर इसे तीन भाषाओं में रिलीज करने का प्लान है। ओटीटी पर यह फिल्म राजस्थानी के साथ ही हिंदी और हरियाणवी भाषा में भी दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके पीछे उनका मकसद है कि मूवी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाए।
यह भी पढ़ें
TAANDAV PART 2 : राजस्थानी फिल्म तांडव का बनेगा सीक्वल, फोटो शूट के साथ हुआ अनाउंस
rajasthani film bharkhama के बार में वह सब जो आप जानना चाहते हैं
rajasthani film bahubali के बारे में वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं
stree 2 ने जयपुर में भी काटा गर्दा, पेड प्रीव्यू के ही 7 शो हाउसफुल