जयपुर । भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजस्थानी बोलते नजर आएंगे। अप पूछोगे क्यों? तो भाई वो इसलिए कि उनकी फिल्म मुककद्दर राजस्थानी भाषा में डब की जाने वाली है। उसकी डबिंग के लिए त्रिशा मीडिया ने आॅफिशियल राइट्स खरीदे हैं। कम्पनी के मैनेजिंग डिरेक्टर तिलोक कोठारी ने बताया कि जल्द ही फिल्म की डबिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस भोजपुरी फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। सात दिन में इसे 2,538,377 बार देखा जा चुका है।
ट्रेलर लांच पर पहुंचे थे भोजपुरी के बड़े—बड़े स्टार
मुककद्दर का ट्रेलर पिछले दिनों लोखंडवाला स्थित सेलिब्रेशन क्लब में भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ ने यूट्यूब पर लांच किया। यह फिल्म छठ पूजा के अवसर पर पूरे देश में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। निरहुआ ने फिल्म के सुपर डुपर हिट होने की कामना करते हुए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर केक काटकर तिलोक कोठारी का जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर रवि किशन, राजपाल यादव, आम्रपाली दूबे, एस कुमार मोहन, चैतन्य स्वामी, अशोक भाऊ जाधव, माधवी ताई राणे, राजीव सर, अवधेश मिश्रा, प्रदीप सिंह, राजू पेडनेकर, रवि डोडी, बाबू त्यागी, समीर अंतुले, धअनंजय रघुराज, इसरार अहमद, श्रवण राठौड़, महमूद अली, ऋषि राज सपना, गौरव राणे, रितिका शर्मा, दिलीप गुलाटी, कायनात खान, त्रिशा खान, नासिर खान, प्रवीन कुमार, अरमुगन वारसी मुजफ्फर काजी,यनुस शेख,गुल्लू वारसी, नदीम अहमद, शब्बीर अहमद, सतीश अग्रवाल,सतेनद्र यादव, मनीषजी, प्रेमजी, कमाल खान, विशाल कोठारी, शंभू पांडेय, उदय भगत सागर कोठारी, उदय सिंह, आदि सहित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मौजूद थे।
भोजपुरी फिल्म मुकद्दर
बैनर : शालीमार प्रोडक्शन लिमिटेड एवं एस.के.फिल्म्स इंटरटेनमेंट
निर्माता : वसीम एस.खान
लेखक/निर्देशक : शेखर शर्मा
एडिटर : अशफाक मकरानी
संवाद : अरविन्द तिवारी
गीत : आजाद सिंह, प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी
संगीत : मधुकर आनंद
डीओपी : प्रमोद पांडेय
कोरियोग्राफर : संजय कोर्व
मारधाड़ : कौशल मोजिस
प्रोडक्शन पी.आर.ओ. : रामचन्द्र
कलाकार : खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, शमीम खान, शुभी शर्मा, अयाज खान, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, सीपी भट्ट, अनिता सहगल, नागेश मिश्रा, जे. नीलम, अभय राय, हेमंत सम्राट।