2018 में आई तेलुगु फिल्म भागमती का रीमेक है यह फिल्म
Bhoomi Pednekar New Movie दुर्गावती का टाइटल चेंज कर दिया गया है। अब यह दुर्गामती ( Durgamati) के नाम से रिलीज़ 11 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amezon Prime Video) पर रिलीज होगी।
Bhoomi Pednekar New Movie दुर्गावती का टाइटल चेंज कर दिया गया है। अब यह दुर्गामती ( Durgamati) के नाम से रिलीज़ 11 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो ( Amezon Prime Video) पर रिलीज होगी।
यह फिल्म 2018 में आई तेलुगु फिल्म भागमती ( Telugu Film Bhagmati ) का रीमेक है। इसके डायरेक्टर भी जी अशोक ही हैं, जिन्होंने भागमती डायरेक्ट की थी। इस फिल्म को केप ऑफ़ गुड फिल्म्स, भूषण कुमार, किशन कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की घोषणा 30 नवंबर 2019 को हुई थी।
अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज ( Durgamati Release Date)
यह फिल्म 30 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 पांडेमिक की वजह
से यह है रिलीज डेट टालनी पड़ी। अब यह फिल्म 11 दिसंबर ( durgamati release date )
को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है।
कास्ट एंड क्रू ( durgamati cast and crew )
फिल्म में भूमि पेडणेकर एक आईएएस ऑफिसर चंचल चौहान और दुर्गावती के रोल में है।
अरशद वारसी, जिशु सेनगुप्ता, माही गिल और करण कपाड़िया फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका
में नजर आएंगे। फिल्म में म्यूजिक शंकर एहसान लॉय, तनिष्क बागची का है।
यह भी पढ़ें :
Ranbhoomi trailer : 1 दिसंबर को रिलीज होगा रणभूमि का ट्रेलर
Naga Chaitanya-Sai pallavi की तेलुगु मूवी लव स्टोरी की शूटिंग कंप्लीट