जयपुर। भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुमन शर्मा अब फिल्मों में अभिनय भी करेंगी। इसकी शुरुआत वे एक राजस्थानी फिल्म से करने जा रही हैं। कंगना नाम से बनने वाली उनकी इस डेब्यू फिल्म का निर्देशन महाभारत के मामा शकुनी उर्फ गुफी पेंटल करेंगे।
एग्जीक्यूटिव प्रोडयूसर कमल आचार्य ने बताया कि एआई एंटरप्राइजेज बैनर तले बन रही स्ट्रीकिंग माइंड्स मीडिया प्रजेंट्स इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होगी। इसका पहला शेड्यूल, जो कि चार से पांच दिन का है मुंबई में होगा। इसके बाद इसकी सारी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर, पुष्कर, बीकानेर, रतन गढ़, फतेहपुर व अन्य स्थानों पर होगी।