जयपुर की पेंटर और लेखिका इरा टाक ने अब निर्देशन में भी कदम रख दिया है। इरा ने पानी के महत्व को दर्शाती पांच मिनट की शॉर्ट फिल्म यू टर्न बनाई है, जिसका प्रदर्शन पर्यावरण दिवस पर पांच जून को झारखंड की राजधानी रांची में किया जाएगा। फिल्म में पानी पर एक थीम सांग भी है जिसे कोक स्टूडियो फेम संगीतकार लेस्ली लेविस ने तैयार किया है तथा मशहूर बॉलीवुड गायिका मेघा श्रीराम ने गाया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्ममेकर श्रीराम डाल्टन की मेंटरशिप में झारखंड के हिल स्टेशन नेतरहाट में हुई 10 दिन की फिल्म वर्कशॉप में इरा टाक ने यह फिल्म बनाई है। वर्क शॉप में देश भर से आए युवा फिल्मकारों ने पानी विषय पर दर्जन भर शॉर्ट फिल्में बनाई, जिनका प्रदर्शन रांची में किया जाएगा। इरा ने इस फिल्म के लेखन- निर्देशन के अलावा वर्कशॉप में बनी अन्य निर्देशकों की तीन फिल्मों में अभिनय भी किया है। इरा ने पिछले दिनों अपनी ही लिखी कहानी फ्लर्टिंग मेनिया पर शॉर्ट फिल्म के लिए जयपुर मे शूट पूरा किया था, जिसका पोस्ट प्रॉडक्शन चल रहा है।
1 Comment
RAJEEV
(July 9, 2016 - 9:47 am)Agreesive for rasasthani cinema