जयपुर। राजस्थानी फिल्म पाणी का फर्स्ट लुक मोती डूंगरी गणेश मंदिर में जारी किया गया। इस दौरान निर्देशक संजय मलिक पूरी टीम के साथ मौजूद रहे। मालिक के अनुसार यह फिल्म पानी संकट जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है। फिल्म लोगों को पानी के प्रति जागरूक करेगी।
24 आॅवर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता नवीन अग्रवाल और नीरज आरसी गोहिल है। फिल्म का निर्देशन संजय मलिक ने किया है। सहायक निर्देशक विकी कुमार, कैमरामैन अनुज, मेकअप रूपल जांगिड़ का है। सहायक निर्माता ठाकुर गजेंद्र सिंह दुगौर और साक्षी अग्रवाल हैं। लेखक हनुमान सिंह रतनू, संपादक राकेश शर्मा हैं। फिल्म में म्यूजिक करण सिंह ने दिया है तथा फाइट मास्टर दीपक हैं।
गोविंद सिंह राठौड़ इस फिल्म से राजस्थानी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म की अभिनेत्री नीतू पचोरी है। अमन राठौर, आनंद गंगवार, विजयलक्ष्मी, राज केशाट, उषा जैन, धर्मेंद्र मूलवानी, राज शर्मा, सोनम ठाकुर, राकेश कुमावत, पिंटू राणावत, विकी कुमार, शाहरुख खान, करिश्मा खान हैं। फिल्म की शूटिंग जयपुर, जैसलमेर और अमरसर की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।