लाडली फिल्म के गीतों पर झूमी लाडलियां

 

rajasthani movie ladaliपंजाबी महासभा की ओर से रोशन हवेली में बेटियों का हौसला बढाने के लिए मनाया लाड़ली पर्व

डीजे पर जैसे ही राजस्थानी फिल्म लाडली के गीत बजना शुरू हुए बालिकाओं के कदम थिरकने लगे। एक के बाद एक उठी और लाड़लियों का पूरा हुजूम नाचने लगा। मौेका था पंजाबी महासभा की ओर से रोशन हवेली में बेटियों का हौसल बढाने और उनके आत्मसम्मान को बुलन्द करने के इरादे से आयोजित लाडली पर्व का और खुशी मना रही थीं शहर के विभिन्न हिस्सों से आईं कमजोर वर्ग की लाडलियां। कार्यक्रम के दौरान किसी ने कविता सुनाई तो किसी ने बेटियों के सम्मान पर गीत गाया तो किसी ने अपने मन की बात कही ।

समाज सेवी रवि नैयर ने बताया कि बेटी को परिवार रूपी बगिया का खुबसूरत फूल बताते हुए माता-पिता से अपील की कि वे इसे संभालकर रखें। संजोकर रखें। नैयर ने कहा कि राजस्थानी फिल्म लाडली में ऐसी ही लाडली के हौसलों की उड़ान को दर्शाया गया है। तीतरी प्रोडक्शन की इदस फिल्म के निर्देशक विपिन तिवारी ने बताया कि यह एक ऐसी फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित बालिकाओं व उनके परिजनों से फिल्म को देखने की अपील की। पंजाबी महासभा के संजीव नारंग ने भी अपने विचार रखे।

बेटियों को लाडली घड़ी भी भेंट

rajasthani movie ladaliलाडली पर्व में लाड़लियों के लिए भोजन व्यवस्था भी की गई। 14 साल की अंजली गौड़ ने बताया कि उसने अपनी मनपसन्द आलू टिक्की खाई। 12 साल की मुस्कान को चाउमीन पसंद आया तो 10 साल की मनीषा को आईसक्रक्रीम पंसन्द आया। इस अवसर पर बेटियों को लाडली घड़ी भी भेंट की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *