Rajasthani movie chanda thare chandne के हीरो अब वेबसीरीज में दिखेंगे
Rajasthani movie chanda thare chandne: राजस्थानी फिल्म चांदा थारे चाँदने के हीरो और फिल्म निर्माता डॉ.भैरों सिंह गुर्जर डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। गुर्जर बहुत जल्द एक वेब सीरीज में नजर आएंगे। इसकी शूटिंग इसी सप्ताह उनके जयपुर, लालकोठी स्थित आवास पर की जाएगी।
कीर्ति मोशन पिक्चर्स व गरुड़ा सिनेप्लेक्स की इस वेब सीरीज की शूटिंग निदेशक अरुण नागर के निर्देशन में इन दिनों जयपुर में चल रही है। इस वेब सीरीज में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रजा मुराद, किरण कुमार, राजू खेर भी अहम किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक अरुण नागर ने बताया कि इस वेब सीरीज में पाली जिले के पूर्व विधायक डॉ.भैरो सिंह गुर्जर एक अहम नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।
Rajasthani movie chanda thare chandne सहित कई हिंदी, राजस्थानी व दूरदर्शन सीरियल में काम कर चुके डॉ.भैरों सिंह गुर्जर विगत 20 – 25 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए थे, लेकिन गत वर्ष इन्होंने एक राजस्थानी फिल्म “बाबो भात भरियो गुर्जरी को” का निर्माण करके पुनः फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है।
इस वेब सीरीज की शूटिंग पूर्ण होते ही डॉ.भैरो सिंह गुर्जर अपनी बहुचर्चित फिल्म “सौतन बनी सुहागन” का हिंदी व राजस्थानी वर्जन पाली जिले में शूट करेंगे। “सौतन बनी सुहागन” के गीत व कहानी भी डॉ. गुर्जर ने लिखे हैं।