कल से कोटा के मयूर सिनेमा में लगेगी यह राजस्थानी फिल्म

कल से कोटा के मयूर सिनेमा में लगेगी यह राजस्थानी फिल्म
अगर आप राजस्थानी सिनेमा प्रेमी हैं और राजस्थानी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्रदेश के कई शहरों में दिखाई जा चुकी राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगिरी अब कोटा में लगने जा रही है।

अरविंद कुमार वाघेला और राखी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म यहां 26 अप्रैल से मयूर सिनेमा में रोजाना चार शो में दिखाई जाएगी। पहले यह फिल्म यहां एक मार्च को लगने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश नहीं लग पाई थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

थ्री ब्रदर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सुनित कुमावत ने किया है तथा इसके निर्माता हितेश कुमार व एम एम गुप्ता हैं। अभिनेता अरविंद कुमार ने इसकी कहानी लिखी है। इसके डीओपी हितेश बेलदार हैं तथा एक्शन लड्डन कुरैशी का है।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी सिनेमा @ 1993 : बीरा बेगो आईजे रे

फिल्म में नीलू, अरविंद कुमार, राखी, सुरेंद्र पॉल, राजा हसन, अली खान, दिनेश कौशिक, वीआईपी, उषा जैन, हितेश कुमार, शिवा राणा, अंकुर उपाध्याय, निषेध सोनी, निखिल जैन, नटवर, पाराशर, जस्मिन कुमार, रवि लांबा, ध्रुव निनामा, रवि जैन, मधु आचार्य, हीरल जैन, राखी शर्मा, दिलीप नाहटा, हेमा, प्रवीण नासा, राखी शुक्ला, संगीता सिंह, ममता वर्मा, माही दाधीच, फतेह सिंह राव व भावना शर्मा ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *