राजमंदिर में पहली बार 4 शो में दो सप्ताह चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है राजस्थानी फिल्म मां
जयपुर। राजमंदिर में पहली बार 4 शो में दो सप्ताह चलने का रिकॉर्ड बना चुकी है राजस्थानी फिल्म मां अब पांच और शहरों के लोग देख सकेंगे। राज जांगिड़ और भानी सिंह की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 7 जुलाई से झूंझुनू, नोखा, कुचामन, बालोतरा और लालसोट के सिनेमाघरों में रोजाना 4 शो में लगने जा रही है।
मां और बेटे के रिश्ते पर बनी यह इमोशनल फिल्म माता मोहिनीदेवी मेमोरियल ट्रस्ट, मा सती पदमामाता ग्रुप, पदमस् ग्रुप ऑफ कम्पनी, शंकर कुलरिया व नरसी कुलरिया की प्रस्तुति है। इसका निर्माण श्री विश्वकर्मा एन्टरटेनमेन्ट के बैनर तले किया गया है। इसके निर्माता है नेमीचन्द शर्मा, सुमेरमल सुथार हैं तथा सह निर्माता ओम प्रकाश सुथार हैं। इसका निर्देशन गोपालकृष्णा योगेश ने किया है तथा लेखक निरंजन हैं। गीतकार रफीक राजस्थानी के लिखे गीतों को आसिफ चांदवानी ने संगीत से सजाया है। डीओपी बलजीत गौस्वामी हैं।
फिल्म में राज जाँगिड़, भानी सिंह, मंजूला, क्षितिज कुमार, दीपेन्द्र सिंह, दीपक मीणा उर्फ पन्या सेपट, एण्ड युधिष्ठीर सिंह भाटी, दिनेश कुमार सारंग, राजेश कुमार, उषा नागर, सोनू जाँगिड़ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।