अभिनेत्री निशा शर्मा की यह दूसरी हिंदी फिल्म, पहले गे गे रिसोर्ट में कर चुकी हैं लीड रोल
जयपुर। गुलाबी नगरी से निकल कर कई कलाकार बॉलीवुड व टेलीविजन इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे हैं। अभिनेत्री निशा शर्मा भी उनमें से एक हैं। निशा जल्द ही द पुष्कर लॉज में इंपोर्टेंट कैरेक्टर में नजर आएंगी।
निशा लंबे समय से थिएटर से जुड़ी हुई हैं। वे हरे रामा—हरे कृष्णा ग्रुप के साथ जूहू स्थित इस्कॉन टेंपल में के कई प्ले कर चुकी हैं। द पुस्कर लॉज उनकी दूसरी हिंदी फिल्म है, जिसमें वे महत्वपूर्ण कैरेक्टर करने जा रही हैं। इससे पूर्व वे एक और हिंदी फिल्म कर चुकी हैं गे गे रिसोर्ट। इसमें वे लीड रोल में हैं।
निर्देशक विजय सुथार की हाल ही राजस्थानी फिल्म तावड़ो रिलीज हुई है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीती झिंगियानी लीड रोल में थीं।