लाली को बेस्ट स्ब्जेक्टिव नेशनल अवार्ड

whatsapp-image-2016-12-18-at-7-23-27-pm

 

पिग्गी बैंक इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में केसी मालू व सावनकुमार टाक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
शॉर्ट फिल्म लाली को बेस्ट स्ब्जेक्टिव नेशनल अवार्ड मिला है। जयपुर के संस्कृति कॉलेज में आयोजित पिग्गी बैंक इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में निर्देशक जुगल के नायक ने अपनी पूरी टीम के साथ यह अवार्ड गृहण किया। कार्यक्रम में केसी मालू व सावनकुमार टाक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही विभिन्न कैटेगिरी में चयनित फिल्मों के निर्माता निर्देशकों को सम्मानित किया गया।

लाली के निर्माता अक्षयदान तथा जुगल के नायक हैं। डीओपी जीत भदौरिया हैं व संपादन परवेश सक्सैना व सनथ ने किया है। फिल्म में संगीत ऋषिकेश सोनी व मनीष शर्मा ने दिया है। स्टोरी आइडिया रामानंद नायक (सागर) का है। अश्मिता मीना, मनीषा बेदी, धनराज कंवर, सिकंदर चौहान, भगवान आकोड़ा, विश्मय, कल्याण वैष्णव, मदन सिंह, बेबी जिग्यासा, राज चौहान, करिश्मा, शेख बाबू, रमेश मकवाना, ललित प्रजापति, जागीर सिंह, दिग्विजय विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।

जुगल के नायक ने बताया कि लाली अटलांटा में पुरस्कृत हो चुकी है। इसके अलावा 25 और 26 दिसम्बर को सेंड ड्यून फिल्म फेस्टिवल में सलेक्ट हो चुकी है। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पूणे में भी इसका आॅपिफशियल सलेक्शन हो चुका है।

किस फिल्म को मिला कौनसा अवार्ड

Best animation national Rishi saini swachh bharat

best International film Jon helper

best Debue director national common diary

Best treatment national arudhra 93 not out

Best story Tanuj bhaiya Happy anniversary

best Subjective national Jugal k Nayak laalee

Best subjective International igrino

best Government film national Govind Pareek pcpndt

Lifetime achievement award kc malu

best Actor female national Gunjan Malhotra the girl at the airport

best Actor Male national Kuldeep santrash

best Music video national Mohit Gaur

Best Director national ar sarkar

Lifetime achievement sawan Kumar tak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *