जिन भी फिल्मों में लिया, अधिकतर को मिला अनुदान
जयपुर। हाल ही में जिन तीन राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने का निर्णय किया गया है, उनमें एक कलाकार कॉमन है—अभिनेत्री विजय लक्ष्मी। ऐसे में इंडस्ट्री में एक चर्चा शुरू हो गई है कि यह अभिनेत्री राजस्थानी फिल्मकारों के लिए लकी है। इसे जिन भी फिल्मों में लिया गया है उनमें से अधिकतर को सरकार की ओर से दिया जाने वाला अनुदान मिला है।
इस बारे में जब विजयलक्ष्मी से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें नहीं मालुम कि वो लकी हैं या नहीं, लेकिन वे बहुत खुश हैं कि उनकी तीनों फिल्मों को अनुदान मिला। लाडली, नानी बाई को मायरो व ब्याव रो झोलमाल के अलावा विजयलक्ष्मी अभिनीत दो और फिल्मों को पिछले दिनों अनुदान मिल चुका है। ये दो फिल्में हैं सांवलिया सेठ और म्हारो राम रहीम।