MAJO AA GAYO Rajasthani Film
MAJO AA GAYO rajasthani movie
निर्माता नंद किशोर मित्तल की फिल्म मजो आ गयो 7 अक्टूबर को कोटा के गोल्ड सिनेमा में रिलीज हुई। 2022 में रिलीज होने वाली यह तीसरी राजस्थानी फिल्म है। इस मूवी का डायरेक्शन लखविंदर सिंह ने किया है। निर्माता नंदकिशोर मित्तल की इस फिल्म की ओपनिंग हाउसफल शो से हुई। खास बात यह रही कि यहां मूवी ने दूसरे सप्ताह में प्रवेश किया और वो भी हाउसफुल शो के साथ।
FAQ
यह भी पढ़ें
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
SSMB28 : Superstar Mahesh Babu की नई फिल्म की घोषणा, अगले साल गर्मियों में होगी रिलीज