MLA Rajkumar Sharma ने उठाई Rajasthani Film Makers की आवाज, CM को लिखा पत्र
By Shivraj Gurjar
विधायक राजकुमार शर्मा ने उठाई राजस्थानी फिल्म मेकर्स की आवाज, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
फिल्मों का प्रीव्यू नहीं होने से परेशान हो रहे राजस्थानी फिल्म मेकर्स के लिए राहत की खबर है। नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा उनके समर्थन में आए हैं। उन्होंने इन फिल्म मेकर्स की आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को फिल्मकारों की परेशानी बताते हुए फिल्मों का शीघ्र प्रीव्यू करवा कर अनुदान दिलवाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने इस संबंध में कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री बीडी कल्ला को भी पत्र लिखा है।
बता दें कि साल 2019 और 20 में करीब 11 फिल्में अनुदान के लिए लगाई गई हैं। करीब डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं होने के कारण इन फिल्मों को अनुदान नहीं मिल पाया है, इससे फिल्मकारों में निराशा छाई हुई है।
इन फिल्मों का होना है प्रीव्यू
- शंखनाद
- पाणी
- दुल्हनिया किस्तों में
- रीति-रिवाज
- ठकुराइन
- कन्यादान
- म्हारो गोविन्द
- कछुआ
- क़ानूड़ो
- म्हारो भैरो भगवान
- जिद्दी आशिक
ऐसे तो रुक जाएगी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री की रफ़्तार
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का मानना है कि अनुदान में देरी राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के लिए घातक हो सकती है। राजस्थानी भाषा में वैसे ही बहुत काम फ़िल्में बनती हैं। अनुदान मिलना शुरू हुआ तो थोड़ी रफ़्तार बढ़ी थी, लेकिन वर्तमान हालत को देखते हुए यही लगता है कि अगर ऐसे ही प्रीव्यू में ही एक से डेढ़ साल लगने लगा तो फिल्म मेकर्स का उत्साह टूट जायेगा और राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री फिर मरणासन्न स्थिति में पहुँच जाएगी।
यह भी पढ़े
Rajasthani Film Subcidy: डेढ़ साल से प्रीव्यू नहीं हुआ, अटका इन 11 फिल्मों का अनुदान
List Of Rajasthani Language Films: किस साल कितनी राजस्थानी फिल्में रिलीज
Rajasthani Movies List : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में