जयपुर. निर्देशक संजय सोनी की नई राजस्थानी फिल्म गणपति म्हारो रखवाळो का म्यूजिक बिड़ला सभागार में समारोहपूर्वक रिलीज किया गया। जाने-माने अभिनेता परीक्षित साहनी और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर श्याम सुंदर जालानी ने म्यूजिक सीडी का विमोचन किया।
केसीके म्यूजिक एंड मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म के सह निर्माता मरुधर प्रोडक्शन है। कथा, पटकथा, संवाद-श्याम सुंदर जालानी एवं संजू चौधरी के हैं। संगीत निर्देशन संजय-शेखर ने किया है तथा गीत धनराज दाधीच ने लिखे हैं। डीओपी टीके सिनेमेटोग्राफी एवं एजाज हैं तथा नृत्य निर्देशन टी किंग एवं करण का है। प्रोडक्शन डिजायनर सुशील जैन, वीरेंद्र सिंह चौहान एवं दिनेश चेची हैं तथा कॉस्ट्यूम डिजायन मधु कंडेल ने की है। फिल्म का संपादन सुनील वैष्णव ने किया है।