दो शो में दिखाई जाएगी, 12 से 3 व दूसरा 6 से 9 बजे
ज्यपुर। थ्री ब्रदर्स के बैनर तले बनी राजस्थानी फिल्म पक्की हीरोगिरी जयपुर में 10 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अगले सप्ताह यह 17 फरवरी को ब्यावर में प्रदर्शित की जाएगी।
सुनित कुमार निर्देशित यह फिल्म जयपुर के गोलेछा सिनेमा घर में दो शो में दिखाई जाएगी। पहला शो 12 से 3 बजे व दूसरा 6 से 9 बजे शुरू होगा। इस फिल्म में अरविंद कुमार व राखी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में अरविंद कुमार एक ऐसे इंसान की भूमिका में होंगे जो भगवान को चुनौती देता है कि वे खुद धरती पर आकर देखें कि इंसान किस तरह परेषानियों से घिरा हुआ है।