12 फिल्मों का किया जाएगा प्रीव्यू, शनिवार व रविवार को देखी जाएगी बाकी की 9 फिल्मेंं
जयपुर। राज्य सरकार की ओर से राजस्थानी फिल्मों को दिए जाने वाले अनुदान के लिए कमेटी ने 18 अगस्त से ललितकला अकादमी में मूवी प्रीव्यू शुरू किया। यह तीन दिन चलेगा। इस दौरान 12 फिल्मों का प्रीव्यू किया जाएगा। पहले दिन कमेटी ने तीन फिल्में देखीं। शनिवार व रविवार को बाकी की 9 फिल्मों का प्रीव्यू किया जाएगा।
इन तीन फिल्मों का हुआ प्रीव्यू
राज्य सरकार की ओर से गठित कमेटी ने शुक्रवार को जो तीन फिल्में देखीं उनमें एक निर्माता तेजकरण हर्ष की फिल्म तावड़ो है। इसमें अभिनेत्री प्रीति झिंगियानी मुख्य भूमिका में है। सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट प्राप्त इस फिल्म का निर्देशन विजय सुथार ने किया है। दूसरी फिल्म पक्की हीरोगिरी में अरविंद कुमार व राखी की जोड़ी है। थ्री ब्रदर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हितेश कुमार व एम एम गुप्ता हैं। इसके निर्देशक सुनित कुमावत हैं। इसे भी सेंसर बोर्ड ने यूए सर्टिफिकेट दिया है। तीसरी फिल्म गुटरूं—गुटर गूं हैं। अस्मिता शर्मा व राकेश पांडे की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से यू प्रमाण पत्र मिला है।
शनिवार व रविवार को इन फिल्मों का होगा प्रीव्यू
- पगड़ी
- कंगना
- मैं सुहागण हूं
- म्हारो घर म्हारो मंदिर
- बाल गोपाल
- आपां ने तो बेटी बचाणी है
- ममता री छांव में
- बिरानी सरदार
- म्हारो जैकपॉट