PYARI BHABHI MAA MUHURAT : राजस्थानी फिल्म प्यारी भाभी मां का मुहूर्त, उषा जैन पर फिल्माया पहला शॉट

PYARI BHABHI MAA MUHURAT : राजस्थानी फिल्म प्यारी भाभी मां का मुहूर्त, उषा जैन पर फिल्माया पहला शॉट

PYARI BHABHI MAA MUHURAT : राजस्थानी फिल्म प्यारी भाभी मां का मुहूर्त, उषा जैन पर फिल्माया पहला शॉट

PYARI BHABHI MAA MUHURAT : राजस्थानी फिल्म प्यार भाभी मां का मुहूर्त गुरुवार को दोपहर 2 बजे जगतपुरा की आरएएस कॉलोनी स्थित वृंदावन रिसोर्ट में किया गया। मुहूर्त शॉट अभिनेत्री उषा जैन पर फिल्माया गया। प्रोड्यूसर राजेश खन्ना, सुनील रूपानी और डायरेक्टर अनिल सैनी ने बताया कि अगले साल के पहले महीने यानी कि जनवरी में फिल्म की रेगुलर शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। सब कुछ योजनानुसार हुआ तो मूवी को साल 2025 में मार्च के अंत तक या अप्रैल की शुरुआत में रिलीज कर देंगे।

आर आर आर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली इस मूवी के मुहूर्त इवेंंट में सुशील शर्मा, रवींद्र आचार्य, दिलीप नाहटा, विकास माहेश्वरी और संदीप भार्गव स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। बता दें कि इस फिल्म को अनिल भूप ने लिखा है। संगीत कर्ण सिंह दे रहे हैं। मुहूर्त इवेंट में त्रिलोक अभिनेत्री उषा जैन, परिणिता शर्मा, त्रिलोक नवलखा, ओमप्रकाश, राजेश भार्गव सहित फिल्म से जुडे कलाकार और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग मौजूद रहे। फिल्म के को प्राड्यूसर राज भार्गव हैं।

मां की जगह लेने वाली महिला केवल भाभी

प्रोड्यूसर राजेश खन्ना, सुनील रूपानी और डायरेक्टर अनिल सैनी ने बताया कि हमारी मूवी देवर और भाभी के पवित्र रिश्ते पर बेस्ड है। इस दुनिया में एक व्यक्ति के लिए मां के बाद सबसे पूजनीय और उनकी जगह लेने वाली कोई महिला है तो वह भाभी है। इसीलिए उसे भाभी मां कहा जाता है। लेखक अनिल भूप ने बताया कि इस मूवी में रिश्तों का तानाबाना बहुत ही इमोशनल तरीके से बुना गया है। हमारा विश्वास है कि इस मूवी को देखने वाला हर व्यक्ति इसे अपने आप से कनेक्ट जरूर करेगा।

अगले साल दो मूवी रिलीज होंगी सैनी की

गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर अनिल सैनी के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्यारी भाभी मां का डायरेक्शन तो वो कर ही रहे हैं, इसके साथ ही उनकी एक फिल्म पक्की ग्यारस बनकर तैयार है। खाटू श्याम की महिमा पर बेस्ड यह मूवी अगले साल रिलीज होगी।

PYARI BHABHI MAA में राजेश खन्ना होंगे मुख्य खलनायक

फिल्म के प्रोडयूसर राजेश खन्ना अपनी इस मूवी में दोहरी भूमिका में हैं। एक तो वे मूवी के निर्माता हैं और दूसरा वे प्यारी भाभी मां में मुख्य विलन बाबू लंगड़ा का किरदार निभाने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रोल उनके अब तक के निभाए गए किरदारों से एकदम हटकर होगा, क्योंकि इसमें ख्कलनायक वाला काईयांपन तो हैं साथ ही इमोशंश भी भरपूर हैं।

यह भी पढ़ें…

TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू

RAJA RI LOVE STORY POSTPONE : राजा री लव स्टोरी की रिलीज टली, जल्द घोषित होगी नई डेट

Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू

RAJASTHANI FILM TAANDAV 2 ने रचा इतिहास, रिलीज के एक महीने पहले ही 1200 से अधिक टिकट एडवांस में बुक

Taandav 2 Trailer : राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का ट्रेलर और पोस्टर लांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *