जयपुर। लीजेंड आफ लव लैला-मजनूं की कहानी शुरू से फिल्मकारों का प्रिय सब्जेक्ट रही है। यही कारण है कि इन पर कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज बनी और बनती आ रही हैं। ताजा शॉर्ट फिल्म अब अभिनेता और प्रोड्यूसर राहुल सूद ने बनाई है ‘मजार-ए-लैला मजनूं। इसका फर्स्ट लुक उन्होंने अपनी फेसबुक वाल पर जारी किया है।
यह भी पढें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
राहुल सूद ने बताया कि लैला-मजनूं की प्रेम कहानी तो सब जानते हैं, लेकिन दोनों की मौत कहां हुई और उन्हें कहां दफनाया गया यह आज भी एक तरह से राज ही है। इसी राज को खोलने की कोशिश है मेरी यह फिल्म। यह एक डॉक्यू ड्रामा है, जिसे हमने लैला-मजनू की मजार पर जाकर शूट किया है। इसके अलावा इसका कुछ हिस्सा हमने पुष्कर के पास सम में फिल्माया है।
यह भी पढें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
इस शॉर्ट फिल्म का लेखन मैंने शिवराज गुर्जर के साथ मिलकर किया है। इसके डीओपी योगेश शर्मा, ललित, एस अनुज और कन्हैयालाल मौर्य हैं। इसे एडिट गिर्राज शर्मा ने किया है। इंग्लिश सब टाइटलिंग विक्रम बारहट की है तथा बैकग्राउंड स्कोर गुलजार का है। वॉइस ओवर संजय पारीक ने किया है। स्टार स्ट्रक द्वारा निर्मित इस शॉर्ट फिल्म के एग्ज्युकेटिव प्रोड्यूस अभिषेक दुबे हैं।
यह भी पढें : राजस्थानी सिनेमा @ 1993 : बीरा बेगो आईजे रे