अपनी फिल्म में ब्रैन स्ट्रोक के प्रति जागरूक करेंगे राहुल सूद
एक्टर/डायरेक्टर राहुल सूद अपनी शॉर्ट फिल्म में ब्रैन स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इसमें बॉलीवुड के जाने-माने खलनायक रंजीत ने भी काम किया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
अभिनय के साथ ही निर्देशक की जिम्मेदारी संभाल रहे सूद ने कहा कि यह सब्जेक्ट सोशल कॉज से जुड़ा होने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने वाला होने के कारण उनके दिल के काफी करीब है। मेरे लिए यह प्रोजक्ट इसलिए भी खास है कि इसमें मुझे सिनेमा की रंजीत जैसी बड़ी हस्ती को निर्देशित करने का मौका मिला है।
यह भी पढ़ें : यहां पर देखें सुपरहिट राजस्थानी फिल्म बीरो भात भरण ने आयो
मुंबई में सक्रिय राजस्थानी फिल्मों की हीरोइन अनाया ने भी इसमें महत्वपूर्ण रोल निभाया है। प्रसिद्घ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय सरदाना की भी इसमें बड़ी भूमिका रही है। इस प्रोजेक्ट को बनाने के पीछे हमारा मकसद लोगों को ब्रैन स्ट्रोक जैसी बीमारी के बारे में और उसके उपचार के बारे में तो बताना है ही साथ ही हम लोगों को इससे बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के प्रति भी जागरूक करना है।
फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने और शिवराज गूजर ने मिलकर लिखी है और फिल्मांकन योगेश शर्मा ने किया है।