भवानी निकेतन ग्राउंड में शुरू हुआ आरसीसीएल टू का दूसरा सीजन
जयपुर। भवानी निकेतन ग्राउंड में शुक्रवार को शुरु हुए त्रिशा स्टूडियो राजस्थान सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में राजस्थानी सिनेमा के फिल्मकारों और कलाकारों ने जमकर चौके-छक्के लगाए। मैच खेलने उतरीं अभिनेत्रियां ग्राउंड पर विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
लिलब्रोस मोशन पिक्चर पे्रजेंट यह मैच राजस्थानी सिनेमा को बढ़ावा देने के उददेश्य से खेले जा रहे इस सीजन में आठ टीमें खेल रही हैं, जिनमें राजस्थान भर से राजस्थानी सिनेमा से जुड़े सेलिब्रिटीज खेल रहे हैं। पहले दिन शुरू में चार मैच हुए। इनमें लखविंदर सिंह की कप्तानी वाली पिंक पैंथर, इमरान खान कोहरी की कप्तानी वाली बीकानेर टाइगर्स, श्रवणसागर की कप्तानी वाली त्रिशा हीरोज तथा अमनसिंह राठौड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉकर्स टीम विजेता रहीं। आयोजक यजुवेंद्र सिंह बीका ने बताया कि इससे पूर्व त्रिशा मीडिया के मालिक तिलोक कोठारी व अभिनेता राहुल सूद ने दीप लीग की ट्राफी का अनावरण किया।
हारने वाली टीम को एक मौका और मिला
पहले चार मैच हारने वाली टीमों को एक और मौका दिया गया। दोपहर बाद इन चारों टीमों में भी दो मैच हुए। पहला मैच अनिल सैनी की कप्तानी वाली मरुधरा ने जीता। इसने वीर राठौड़ की कप्तानी वाली टीम वीर स्ट्राइकर्स को हराया। दूसरा मैच आदिराज कुमावत की कप्तानी वाली अीम रजवाड़ा रॉयल्स और सिद्धार्थ चौधरी की कप्तानी वाली टीम थार वॉरियर्स के बीच हुआ। इसमें रजवाड़ा रॉयल्स विजेता रही।
अभिनेत्रियां रहीं आकर्षण का केंद्र
आरसीसीएल के दूसरे सीजन में ग्राउंड पर खेलने उतरीं अभिनेत्रियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। पुरुष कलाकारों के बीच में वे अलग ही नजर आ रही थीं। कैच लपकने से लेकर बॉलिंग और बैटिंग सब में उन्होंने हाथ आजमाया। शुक्रवार को हुए मैचों में नेहाश्री, उषा जैन, प्रिया राजपूत, कीर्ति, क्रिषा, प्रोमिला कुंडेरा, सैजल, राखी, रॉक माही, तमन्ना, रिया शास्त्री, रूपल जांगिड़ सहित अन्य अभिनेत्रियों ने मैच में अपनी प्रतिभा दिखाई।