Rajasthani Queen Neha Shree आ रही हैं जवानी जगाने
Rajasthani actress neha shree बहुत जल्द एक हॉट आइटम सांग ( Hot Item Song )
में नजर आने वाली है। ‘टच कर ले तू म्हारा बदन ने जवानी जग जावेली’ बोल वाले इस सांग में नेहा श्री जिंदगी से निराश लोगों में जीने की उम्मीद जगती नजर आयेंगी। नेहा श्री का यह सांग जल्द ही रिलीज़ होने वाली राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो ( Majo aa gayo rajasthani movie ) में देखने को मिलेगा।
Rajasthani actress neha shree बहुत जल्द एक हॉट आइटम सांग ( Hot Item Song )
में नजर आने वाली है। ‘टच कर ले तू म्हारा बदन ने जवानी जग जावेली’ बोल वाले इस सांग
में नेहा श्री जिंदगी से निराश लोगों में जीने की उम्मीद जगती नजर आयेंगी। नेहा श्री का यह
सांग जल्द ही रिलीज़ होने वाली राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो ( Majo aa gayo rajasthani movie ) में देखने को मिलेगा।
मजो आ गयो ( majo aa gayo ) फिल्म के ट्रेलर में उन पर फिल्माया गया यह गाना काफी पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में नेहा श्री गेस्ट अपीरियंस में हैं जो इस गाने में अपना जलवा
बिखेरती नजर आएँगी।
बता दें कि नेहा श्री राजस्थानी फिल्मों में तो रेगुलर काम कर ही रही हैं साथ ही भोजपुरी
फिल्मों में भी छाई हुई हैं। वहां नेहा श्री भोजपुरी की टॉप टेन एक्ट्रेस में से एक हैं। एक्टिंग
के साथ साथ अब वे फिल्म निर्माण में भी सक्रिय हो गई हैं। वे अपने प्रोडक्शन हाउस से
भोजपुरी और राजस्थानी दोनों भाषाओँ में फिल्में प्रोडूस कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी राजस्थानी फ़िल्में छोरी नंबर वन, डाक बाबू, राम-राम
सा और बीनणी आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें :
Rajasthani Film Industry से दिवाली पर आई तीन अच्छी खबरें
Gujarati film Vaahlam Jaao Ne launches, scam 92 fame Prateek Gandhi to be hero