राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो का ट्रेलर दिवाली पर छोड़ेगा हंसी के बम, पटाखे और फुलझड़ियां
Rajasthani Film Majo Aa Gayo Trailer दीपावली पर रिलीज़ किया जायेगा। यूट्यूब पर इसके लिए ( Rajasthani Film Majo Aa Gayo Trailer ) प्रीमियर रिमाइंडर सेट भी कर दिया गया है। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें राजस्थान के कॉमेडी किंग पन्या सेपट सहित 6 हीरो हैं और उनके अपोज़िट छह खूबसूरत हीरोइनें हैं।
Rajasthani Film Majo Aa Gayo Trailer दीपावली पर रिलीज़ किया जायेगा।
यूट्यूब पर इसके लिए ( Rajasthani Film Majo Aa Gayo Trailer ) प्रीमियर
रिमाइंडर सेट भी कर दिया गया है, जिसे बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। निर्माता
नंदकिशोर मित्तल और निर्देशक लखविंदर सिंह की यह फिल्म सिनेमा हॉल्स के खुलने
के बाद रिलीज़ होने वाली पहली राजस्थानी फिल्म होगी। फिल्म की खास बात यह है कि
इसमें राजस्थान के कॉमेडी किंग पन्या सेपट सहित 6 हीरो हैं और उनके अपोज़िट छह
खूबसूरत हीरोइनें हैं।
डायरेक्टर लखविंदर सिंह और प्रोड्यूसर नन्द किशोर मित्तल ने बताया कि यह कॉमेडी
से भरपूर एक फुलटू एंटरटेनमेंट फिल्म है। यह पहली राजस्थानी फिल्म होगी जिसमें
इतनी नई प्रतिभाओं को काम करने का मौका दिया गया है और वो भी लीड रोले में। ये
सभी हीरो हीरोइन ऑडिशन के जरिये सेलेक्ट किये गए हैं। हमारी प्रोडक्शन कंपनी
आगे भी नई प्रतिभाओं को ऐसे ही प्रमोट करती रहेगी।
कॉमेडी किंग पन्या सेपट है यूएसपी
फिल्म में राजस्थान के फेमस कमेडियन, जिन्हें लोग कॉमेडी किंग पन्या सेपट के
रूप में जानते हैं, हीरो हैं। यह पहली बार है कि पन्या सेपट के फैंस को पहली बार पन्या
सेपट के ही रूप में बड़े परदे पर देखने का मौका मिलेगा। पन्या सेपट इसे अपनी अब तक
का बेस्ट काम बता रहे हैं। उनका कहना है कि अगर आप एक सेर कॉमेडी कि सोच रहे
हैं तो यह मेरी सवा सेर कॉमेडी है। मेरे सभी साथी कलाकारों ने बहुत ही अच्छा काम
किया है। आप फिल्म देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे मजो आ गया।
कास्ट एन्ड क्रू
क्रिएटिव डायरेक्टर दिव्यांश शर्मा और जहीर शेख हैं । फिल्म के डायलॉग शिवराज गुर्जर
और ललित राज सैनी ने लिखे हैं। स्क्रीन प्ले शिवराज गुर्जर, नटराज और प्रमोद आर्य का है।
नटराज, मनीष शर्मा और फैथोम द बैंड के लिखे गानों की कोरियोग्राफी नटराज ने की है।
फिल्म में संगीत डांगी ब्रदर्स, सुमेर और अमोल ने दिया है । एक्शन डायरेक्टर लीला यश
और आर्ट डायरेक्टर बाबू सैनी हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर महेंद्र कुमावत और डीओपी सूरज दास हैं।
फिल्म में दीपक मीणा उर्फ़ पन्या सेपट, सिकंदर चौहान, दीप्ति धोत्रे, राखी शर्मा,
शकूर खान, पवन कुमार शर्मा, सुरेश शर्मा, नेहा सिंह, नीलम पंवार, नीलम
टिकियानी, सक्षम वर्मा, मोनिका रावन, विष्णु शेखावत मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
राजस्थानी फिल्म में मक्खी मूंछ वाली हीरोइन!
राजस्थानी फिल्म मजो आ गयो ट्रेलर के प्रीमियर में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें