Rajasthani Film Mharo Ram Raheem के लिए मंजूर अली को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
Rajasthani Film Mharo Ram Raheem के लिए मंजूर अली को मिला बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
Rajasthani Film Mharo Ram Raheem ने आगरा में हुए ग्लोबल ताज फिल्म फेस्टिवल (global taj international film festival 2020 ) में फीचर फिल्म रीजनल कैटेगिरी में बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता। फिल्म के निर्देशक मंजूर अली और लेखक संतोष निर्मल को अवार्ड समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया।
Rajasthani Film Mharo Ram Raheem (राजस्थानी फिल्म म्हारो राम रहीम) ने आगरा में हुए ग्लोबल ताज फिल्म फेस्टिवल में फीचर फिल्म रीजनल कैटेगिरी में दो अवार्ड अपने नाम किये हैं। एक बेस्ट फिल्म का और दूसरा बेस्ट डायरेक्टर का।
फिल्म के निर्देशक मंजूर अली और लेखक संतोष निर्मल को अवार्ड समारोह में यह अवार्ड प्रदान किया गया। निर्देशक मंजूर अली कुरेशी की इस फिल्म की खास बात यह है कि यह वरिष्ठ पत्रकार संतोष निर्मल के एक पुरस्कृत नाटक राम कभी मरता नहीं पर बनी है।
बता दें कि राजस्थानी फिल्म म्हारो राम रहीम के निर्माता सिराज
ताकत व अब्दुल राशिद की इस फिल्म का निर्देशन मंजूर अली कुरेशी ने किया है। साथ
ही उन्होंने इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। डीओपी हितेश बेलदार हैं।
राष्ट्रीय कवि अब्दुल जब्बार के लिखे गीतों को संगीत और सुरों से सजाया है संजय
रायजादा और गौरव जैन ने। गाने में दीपशिक्षा जैन ने इनका साथ दिया है।
फिल्म में अली खान, मंजूर अली, जीना खान, दीपक टेक चंदानी, साहिद कुरेशी,
चांद खान, साहिल कुरेशी व नंद किशोर मित्तल ने महत्त्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।
यह भी पढ़ें
राजस्थानी फिल्म म्हारो राम-रहीम