OM BANA RO CHAMTKAR : ओम बना के चमत्कारों पर बनेगी फिल्म, पोस्टर के विमोचन के साथ अनाउंस

OM BANA RO CHAMTKAR : श्री ओम बना के चमत्कारों पर फिल्म बनने जा रही है। ‘श्री ओम बना रो चमत्कार’ टाइटल से राजस्थानी भाषा में बनने वाली इस मूवी के जरिए बना के चमत्कारों को लोग अब बड़े पर्दे पर भी देख पाएंगे। फिल्म का अनाउंस ओम बन्ना के बलिचा (उदयपुर) स्थित मंदिर में किया गया। इस मौके पर पोस्टर का भी विमोचन किया गया।
यह फिल्म एन के मित्तल एल एस फिल्म्स के बैनर तले बनाई जा रही है, जिसे नंद किशोर मित्तल और वीर राठौड़ प्रोड्यूस कर रहे हैं। लखविंदर सिंह इसके डायरेक्टर हैं। श्री ओम बना की भूमिका में वीर राठौड़ दिखाई देंगे। उनके साथ नंदिकशोर मित्तल, माही कटारिया, दिनेश भारती, मुस्कान खान और आबिद शेख सहयोगी भूमिकाएं निभाएंगे।
बुलट बाबा के नाम से फेमस हैं ओम बना
बता दें कि ओम बना चोटिला ठिकाने के ठाकुर जोगसिंह के पुत्र थे। ओम सिंह राठौड़ इनका पूरा था, लेकिन लोग इन्हें ओम बना के नाम से ही पुकारते थे। यह सन 1988 की बात है, जब ओम बना अपने ससुराल बगड़ी, सांडेराव गए थे। वहां से अपने गांव लौटते समय रास्ते में उनकी बुलट क पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में ओम बना की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बुलट को थाने ले आई। सुबह देखा तो बुलट थाने में न होकर उस स्थान पर खड़ी थी जहां ओम बना का एक्सीडेंट हुआ था। बाइक को दोबारा थाने लाया गया।
इस बार उसे जंजीरों से बांधा गया, लेकिन अगली सुबह बुलट फिर उसी जगह पर खड़ी मिली। इसके बाद बुलट को चमत्कारी मानकर उसी स्थान पर रख दिया गया। तब से वहां पर ओम बना और उनकी बुलट की पूजा की जा रही है। जब से पुजा शुरू हुई उस स्थान पर कोई दुर्घटना नहीं हुई, जबकि पहले उस जगह पर आए दिन एक्सीडेंट होते थे। ओम बना को क्षेत्र में बुलट बाबा के नाम से भी जाना जाता है।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film Bairan : राजस्थानी फिल्म बैरण के कलाकार, रिलीज डेट और अन्य जानकारी
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू