राजस्थानी फिल्म पोस्टर एग्जीबिशन 29 से

IMG-20170301-WA0013

जयपुर । नई बन रही राजस्थानी फिल्मों के बारे में तो सबको पता है, लेकिन पुरानी फिल्में कैसे बनती थी, कैसे उनके पोस्टर होते थे, कौन उनमें हीरो-हीरोइन थे, यह बातें आम आदमी को नहीं पता थीं। अब यह सब बहुत आसानी से जान पाएंगे। यह संभव होगा राजस्थानी फिल्म पोस्टर एग्जीबिशन से।

जवाहर कला केंद्र में  29 से 30 मार्च तक लगने वाली इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में 1942 से लेकर अब तक बनी राजस्थानी फिल्मों के पोस्टर प्रदर्शित किए जाएंगे । आयोजक मोहसिन खान के अनुसार फिल्म के पोस्टरों के साथ ही उस फिल्म से जुड़ी कई रोचक जानकारियां भी इसमें प्रदर्शित की जाएंगी।

पहले भी लग चुकी है यह प्रदर्शनी

राजस्थानी फिल्मों की यह प्रदर्शनी पहले भी लग चुकी है। पिछले साल यह प्रदर्शनी जेएलन मार्ग पप कला नेहरी आर्ट गैलरी में लगी थी। तब भी इसे लोगों का बहुत अच्छा समर्थन मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *