नौ साल में सिर्फ एक दिसंबर रिलीज हुई राजस्थानी फिल्म

नौ साल में सिर्फ एक बार रिलीज हुई है दिसंबर में राजस्थानी फिल्म

नौ साल में सिर्फ एक बार रिलीज हुई है दिसंबर में राजस्थानी फिल्म

नौ साल में सिर्फ एक बार रिलीज हुई है दिसंबर में राजस्थानी फिल्म

क्या आपने कभी गौर किया है कि दिसंबर महीने में कोई राजस्थानी फिल्म रिलीज ही नहीं होती। अगर नहीं किया है तो अब कर लीजिए। उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से पिछले नौ साल में (2011 से 2019) सिर्फ एक बार दिसंबर में राजस्थानी फिल्म रिलीज हुई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये

यानी कि आठ साल का दिसंबर महीना बिना किसी राजस्थानी फिल्म के रिलीज हुए गुजर गया। दिसंबर में जो फिल्म रिलीज हुई वह थी कन्यादान। निर्माता डूंगरचंद सोनी की पुष्पेंद्र गोयल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर 2018 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी।

देखें कौनसे साल में कितनी और कब रिलीज हुई फिल्में

2011
दूसरी विदाई (6 अगस्त)
माटी का लाल मीणा-गुर्जर (3 अक्टूबर)
लाडो मरुधरा की शान (28 अक्टूबर)
महर करो पपळाज माता (18 नवंबर)
2012
चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर (10 फरवरी)
भोभर (17 फरवरी)
राजू बणग्यो एमएलए (18 मई)
भंवरी (29 जून)
2013
पटेलण (1 फरवरी)
एक बार आओजी जंवाई जी पावणा (15 मार्च)
एजूकेटेड बीनणी ( 19 अप्रैल)
अर्जुन ऑटो वाळो ( 19 अप्रैल)
कियां जाऊं सासरिए ( 21 अप्रैल)
शिकारी रो भाई भिखारी (14 जून)
गुरुकुल (15 जुलाई)
थे म्हारा कौण लागो (11 अगस्त)
दंगल (11 अक्टूबर)
साँची प्रीत री होवे जीत (18 अक्टूबर )

यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में

2014
जय हींगळाज मा (27 फरवरी)
हुकुम (14 मार्च)
म्हारे हिवड़ा में नाचे मोर (21 मार्च)
औलाद (10 अप्रैल)
मायाजाल (9 मई)
तांडव (18 मई)
टांको भिड़ग्यो (30 मई)
जीवती रे बेटी ( 19 सितंबर)
मरुधर म्हारो घर ( 26 सितंबर)
धरम बहन (14 नवंबर)
स्कूल बाउंडरी (14 नवंबर)
राजू राठौड़ (21 नवंबर)
म्हारी सुपातर बींदणी (21 नवंबर)
2015
मेरो बदलो (19 जून)
दस्तूर (3 जुलाई)
मायड़ थारी चिड़कली राधा (28 अगस्त)
एसपी चौधरी ताराचंद (16 अक्टूबर)
नैणां रो नीर (30 अक्टूबर)
रुकमा राजस्थानी (6 नवंबर)
2016
कजराली नखराली (19 फरवरी)
हिवड़े में फूटे लाडू (8 अपरेल)
म्हारो धणी सांवलिया सेठ (9 सितंबर )
कंगना (7 अक्टूबर)
पगड़ी (14 अक्टूबर)
भोज बगड़ावत भारत (21अक्टूबर)

यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख

2017
नरसी भक्त नानी बाई रो मायरो (10 फरवरी)
पक्की हीरोगिरी (10 फरवरी)
तावड़ो (31 मार्च)
लाडली (7 अप्रेल)
मां (21 अप्रैल)
लाडेसर (12 मई)
कमाल रा भायला (11 अगस्त)
बाल गोपाल (6 अक्टूबर)
आपां ने तो बेटी बचाणी है (10 नवंबर)
जरायम दादरसी (17 नवंबर)
2018
माटी हेलो पाड़े रे (20 जुलाई)
मोसर (27 जुलाई)
जाग्रति (7 सितंबर )
म्हारो राम रहीम (23 नवंबर)
कन्यादन (14 दिसंबर)
2019
शंखनाद (23 अगस्त)
म्हारो गोविंद (6 सितंबर)
जागृति-एक लक्ष्य (20 सितंबर)
पाणी (11 अक्टूबर)
ठकुराइन (15 नवंबर)
दुल्हनियां किस्तों में (29 नवंबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *