आज रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म शंखनाद
आज रिलीज होगी राजस्थानी फिल्म शंखनाद
जयपुर। अभिनेता श्रवण सागर की नई राजस्थानी फिल्म शंखनाद जयपुर और सीकर में शुक्रवार को रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस साल रिलीज होने वाली यह पहली राजस्थानी फिल्म होगी।
रू-आर्यन एंटरटेनमेंट बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता प्रमोद सोनी और मनोज यादव हैं तथा निर्देशन संतोष क्रांति मिश्रा ने किया है।
श्रवण सागर ने बताया कि जयपुर में यह फिल्म अलका सिनेमा में रिलीज हो रही है। यहां यह सुबह 9 से 12 वाले शो में दिखाई जाएगी।
सीकर में यह मिराज सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी। यहां यह शाम को 6 से 9 बजे वाले शो में दिखाई जाएगी। संडे से यहां भी इसका मॉर्निंग में 9 से 12 वाला शो हो जाएगा।