राजस्थानी फिल्म ठकुराइन रिलीज
राजस्थानी फिल्म ठकुराइन रिलीज
राजस्थानी सिनेमा से प्यार करने वालों के लिए एक मन हर्षाने वाली खबर है। एक और राजस्थानी फिल्म आज 15 नवंबर को रिलीज हुई है। फिल्म का नाम है ठकुराइन और इसके निर्माता निर्देशक हैं प्रदीप मारू।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
पीएम फिल्म्स एंटरटेंनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म बीकानेर के सूरज टाकीज में रिलीज की गई है। सूरज टाकीज में यह फिल्म रेगुलर 4 शो में दिखाई जा रही है। आज इसका पहला 12 बजे वाला शो प्रीमियर शो था। फिल्म में प्रतिष्ठा ठाकुर लीड रोल में हैं और युधिष्ठिर सिंह भाटी खलनायक की भूमिका में।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म की पटकथा निर्देशक प्रदीप मारू ने ही लिखी है। इसके गीत पत्रकार हरीश बी शर्मा, सरदार बीकानेरी और नरेश मारू ने लिखे हैं। फिल्म में संगीत सरदार बीकानेरी ने दिया है। हरीश बी शर्मा का लिखा गीत म्हे हूं पागल-दिवानो, सजनी थे म्हांने मानो पहले ही काफी पोपुलर हो चुका है।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म के डीओपी मन्नु झाला हैं तथा फाइट निर्देशन हेमजंग लिम्बू ने किया है। गानों में नृत्य निर्देशन डीके और निक्की बत्रा है तथा धारा ने ड्रेस डिजाइनिंग की है।