Rajasthani Film Udhadan Shooting : तीतरी प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर राजस्थानी फिल्म का पहला शेड्यूल संपन्न

Rajasthani Film Udhadan Shooting : तीतरी प्रोडक्शन की मल्टीस्टारर राजस्थानी फिल्म उधड़न का पहला शेड्यूल गुरुवार को पूरा हुआ। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में पांच दिन के लिए चले इस शेड्यूल के अंतिम दिन एक इमोशनल लोरी फिल्माई गई। फिल्म की खास बात यह है कि इसमें राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार शिरीष कुमार, क्षितिज कुमार, राज जांगिड़, शिवराज गुर्जर, उषा जैन और अमिताभ पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
यह फिल्म एक सामाजिक कुरीति के खिलाफ एक नारी के संघर्ष की कहानी है। यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जो अब तक अनछुआ रहा है। राजस्थान में पहली बार इस विषय पर कोई फिल्म बनने जा रही है।
फिल्म का निर्माण राजस्थानी बाहुबली और लाडली जैसी कई राजस्थानी फिल्में बना चुके विपिन तिवारी और अजय तिवारी कर रहे हैं। फिल्म के डायरेक्शन की बागडोर इस बार उन्होंने युवा निर्देशक अमिताभ तिवारी के हाथ में दी है। युवा जोश से भरे अमिताभ ने पूरी शिद्दत के साथ अपने काम को अंजाम दिया।
फिल्म में शिरीष कुमार, क्षितिज कुमार, राज जांगिड़, शिवराज गुर्जर, उषा जैन और अमिताभ के साथ मोहन सैनी, सार्थक सक्सेना, अजय त्रिवेदी, वंदना वामा, ज्योत्सना, वाणी, और परिणिता शर्मा महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। वहीं बाल कलाकारों में मास्टर हर्षित गुर्जर, मास्टर शिवांस और मास्टर श्रेयांस नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें
Rajasthani Film Bairan : राजस्थानी फिल्म बैरण के कलाकार, रिलीज डेट और अन्य जानकारी
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू
OM BANA RO CHAMTKAR : ओम बना के चमत्कारों पर बनेगी फिल्म, पोस्टर के विमोचन के साथ अनाउंस
Tiger Of Rajasthan Trailer : राजस्थानी फिल्म ‘टाइगर ऑफ राजस्थान’ का ट्रेलर रिलीज
Rajasthani Film Beran Music : राजस्थानी फिल्म बैरण का म्यूजिक रिलीज, टाइटल साॅन्ग ने किया इमोशनल