रीजनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी भोभर, हाट द वीकली बाजार व बाई चाली सासरिये
राजस्थानी फिल्में अब प्रदेश से बाहर होने वाले फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने लगी हैं। पटना के रवींद्र भवन में 15 से 20 नवंबर तक होने वाले रीजनल फिल्म फेस्टिवल में इस बार तीन राजस्थानी फिल्मों की स्क्रीनिंग इस बात की गवाह है। भोभर के निर्देशक गजेंद्र श्रोत्रिय भी समारोह में वक्ता के रूप में शामिल होंगे।
बिहार स्टेट फिल्म डवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से आयोजित इस छह दिवसीय आयोजन में राजस्थानी फिल्मों के अलावा पांच अन्य प्रदेशों की फिल्मों की भी स्क्रिनिंग की जाएगी। राजस्थानी फिल्में फेस्टिवल के तीसरे दिन दिखाई जाएंगी। इसके अलावा पहले दिन मलयाली, दूसरे दिन पंजाबी, चौथे दिन उडिय़ा, पांचवें दिन मराठी व छठे दिन बांग्ला फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
इन राजस्थानी फिल्मों की होगी स्क्रिनिंग
फेस्टिवल के तीसरे दिन सबसे पहले सुबह 10:30 बजे राजस्थानी फिल्म भोभर दिखाई जाएगी। राम कुमार सिंह की लिखी इस फिल्म का निर्देशन गजेंद्र श्रोत्रिय ने किया है। श्रोत्रिय फेस्टिवल में वक्ता के रूप में भी शामिल होंगे। इस दिन की दूसरी फिल्म हाट द वीकली बाजार है। सीमा कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की स्कीनिंग 12:15 बजे होगी। दोनों फिल्में कई फेस्टिवल्स में दिखाई व सराही जा चुकी हैं। तीसरी फिल्म राजस्थान की सबसे बड़ी हिट है-बाई चाली सासरिये। मोहन सिंह राठौड़ द्वारा निर्देशित यह फिल्म आज भी राजस्थानी सिनेमा की पहचान है।
राजस्थान से ये होंगे पैनल डिस्कशन में
रीजनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन राजस्थानी सिनेमा पर पैनल डिस्कशन होगा। इसमें निर्देश सीमा कपूर, राम कुमार सिंह व गजेंद्र श्रोत्रिय भाग लेंगे। तीनों ही राजस्थानी सिनेमा में एक खास जगह रखते हैं और यहां की फिल्म मेकिंग को समझने के साथ ही आने वाली परेशानी की भी अच्छी समझ रखते हैं।