विकल्प मेहता व मोनिका सिंह की मुख्य भूमिका वाली फिल्म के निर्देशक हैं हेमंत सिरवी
जयपुर। नये साल में जहां फरवरी महीने से राजस्थानी फिल्मों के रिलीज होने का सिलसिला शुरू हो रहा है, वहीं नई फिल्मों का निर्माण भी शुरू हो गया है। इन दिनों जोधपुर, लूनी के पास सरमठ गांव में एक फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म का नाम है बाई सा री चुनड़ी।
काती माता व उनके प्रति भक्तों की आस्था पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन हेमंत सिरवी कर रहे हैं। विकल्प मेहता व मोनिका सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म की शूटिंग का ग्रामीणों में जोरदार क्रेज है। स्थानीय निवासी तो शूटिंग स्थल पर दिनभर जमे रहते हैं ही, आसपास के गांवों से भी लोग शूटिंग देखने आ रहे हैं। कुछ लोग हीरो-हीरोइन के साथ फोटो खिंचवाने के आकर्षण से खिंचे आते हैं खासकर युवा।