निर्माता मिसेज सरोज की rajasthani movie दस्तूर शुक्रवार को रिलीज हुई। वर्षा प्रोडक्शन हाउस बैनर तले बनी इस film का निर्देशन ललित मलिक ने किया है।
मिसेज सरोज ने बताया कि अभी हम आठ सेंटरों में फिल्म रिलीज कर रहे हैं। अगले चरण में जयपुर सहित बाकी जगहों पर रिलीज करेंगे। rajasthan के बाद फिल्म को मुंबई व असम जैसी अन्य जगह पर भी रिलीज करने की योजना है, जहां पर rajasthani रहते हैं। फिल्म के सह निर्माता डॉ. प्रदीप कुमार, वंदना व अभिषेक हैं। story धनराज दाधीच की है तथा script एवं dilogue निरंजन भुढ़ाढ़रा ने लिखे हैं। डीओपी जीडी माइती हैं तथा नृत्य निर्देशन सागर म्हाडोडकर ने किया है। अनूप सिंह, निरंजन भुढ़ाढ़रा व धनराज दाधीच के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है द्रोण ने। गीतों को स्वर दिए हैं कुमार सानू, उदित नारायण, साधना सरगम, रेखा राव, स्वरूप खान, पामेला जैन, सोनू कक्कड़ और सुमित खत्री ने।
फिल्म में actor सौरभ भारद्वाज, actress खुशी राजावत, त्रिलोक नवलखा, ऊषाश्री, संतोष सैनी, बलवीर राठौड़, मुस्कान, मिली शर्मा, अनिता वार्ष्णेय, दीपक मीणा (पन्या सैंपट), खुशाल मीणा, मोनिका ओझा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। child actor आहन खरौतिया और रुचिता ने भी फिल्म में अभिनय किया है।
यहां-यहां हुई रिलीज
सवाई माधोपुर-प्रकाश टाकीज
शाहपुरा-श्रीराम टाकीज
बड़ी सादड़ी-पारस सिनेमा
नागौर-लक्ष्मी तारा
बूंदी-रणजीत टॉकीज
गंगापुर सिटी-लाल मंदिर
हिंडौनसिटी-गोपाल मंदिर
दौसा-पूनम टाकीज
1 Comment
Prem singh rathour
(February 12, 2016 - 1:08 pm)2008 ke bad jo bhi moovi aai he uska nam batana or ho seke to new moovi gujrat main bhi relise karna kyunki yanha bhi bahut rajasthani rahte han main gujrat main main aapki koi bhi halp krunga main nagour rajasthan se hun mail se contect ker sakte he.