उदयपुर में टीम कंगना का सम्मान

राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से निर्माता-निर्देशक व कलाकारों को बंधाया साफा

rajasthani movie kangana ki team ka udaipur me samman kiya gaya.
rajasthani movie kangana ki team ka udaipur me samman kiya gaya.

उदयपुर के चतर बाग में शूटिंग कर रही राजस्थानी फिल्म कंगना की टीम का अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से सम्मान किया गया। समिति के प्रदेश पाटवी राजेंद्र बारहट ने राजस्थानी भाषा, संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए राजस्थानी फिल्म के निर्माण पर पूरी टीम को बधाई दी।

बारहट ने बताया कि समिति की ओर से फिल्म के अवधारक नंदू चतुर्वेदी, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कमल आचार्य, निर्देशक गुफी पेंटल, त्रिशा मीडिया के त्रिलोक कोठारी को साफा बंधाया गया। इस मौके पर अभिनेता राज जांगिड़, वीरसिंह राठौड़, राजा खान, हरीश चौधरी, समिति के उदयपुर संभाग महामंत्री डॉ. विष्णु माली समेत कई राजस्थानी भाषा प्रेमी मौजू

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *