राजस्थानी फिल्म मां के गानों की रिकॉर्डिंग शुरू, राजा हसन व रेखाराव जैसे बड़े गायक दे रहे हैं आवाज
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि दुनिया में जिसने माँ से प्रेम नही किया वो किसी से प्रेम नही कर सकता और नाही किसी का हो सकता है । ” माँ ” से बड़ा कोई नाम नही है। माँ से बड़ा कोई ईमान नही है और माँ से बड़ा कोई तीर्थधाम नही है। माँ के कदमों मे सारे जहाँ की जन्नत है और माँ से कोई महान नही है। वे मुम्बई के एस आर एस स्टुडियो में श्री विश्वकर्मा इन्टरटेनमेंट के बैनर तले माँ सती पदमा माता ग्रुप, माता मोहनीदेवी शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट व नवचेतना संस्थान प्रस्तुत राजस्थानी फिल्म ” माँ ” के गानों की रिकॉर्डिंग के शुभारंभ के मौके पर बोल रहे थे।
नेमीचन्द शर्मा, सुमेरमल यु सुथार व नवचेतना संस्थान द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन कुमार आचार्य कर रहे हैं। फिल्म के गीतकार रफीक राजस्थानी, गोपाल कृष्ण योगेश, रमेश मोदी, खुशविन्दर मीणा व विष्णु विक्रम हैं। गीतों को आसिफ चांदवानी ने संगीत बद्ध किया है। पहले दिन रिकॉर्ड किए गीत को जावेद अली और रितुराज ने आवाज दी। मशहूर खलनायक रजा मुराद और मास्टर राजू श्रेष्ठा ने नारियल फोडकर राजस्थानी फिल्म ” माँ ” के गानों की रिकार्डिंग का शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर राजस्थान के मशहूर खलनायक रमेश तिवारी, पीपली लाईव फैम नथ्था (ओमकार दास), विक्की हाडा, कोमेडियन शाकालाका बूम बूम फैम के के गोस्वामी, मनिषा बेदी, पुखराज सुथार, दीपिका, संजय जाँगिड़, आदि उपस्थित थे । राज जाँगिड़ ने बताया कि बाकी गानों की रिकॉर्डिंग 22और 23 अप्रैल को राजा हसन, उदित नारायण, विनोद राठौड़, और रेखा राव व सारोधी बोर्डा की आवाज मे होगी।
रिकॉर्डिंग के मौके पर उपस्थित राजा हसन , निर्देशक कुमार आचार्य, मुम्बई ग्लोबल के प्रधान सम्पादक राजकुमार तिवारी, संगीतकार आसिफ चांदवानी व अभिनेता राज जाँगिड़ ।
1 Comment
Devendra Sharma
(April 23, 2016 - 3:11 am)Great