यह राजस्थानी फिल्म 2014 में 21 नवंबर को हुई थी रिलीज, जीते है कई अवार्ड
apki राजस्थानी फिल्म म्हारी सुपातर बींदणी (टरइ) अब नागौर के लोग भी देख पाएंगे। यह फिल्म यहां 19 फरवरी को सिनेमा घरों में लग रही है। फनी पिपुल एंटरटेन्मेंट प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन संजय सक्सैना ने किया है। यह फिल्म 2014 में 21 नवंबर को रिलीज हुई थी।
इमरान खान और सुहानी गांधी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने राजस्थानी फिल्म अवार्ड्स समारोहों में कई अवार्ड जीते। राजेश देवड़ा, लक्ष्मण राजपुरोहित व संजय सक्सैना इस फिल्म के निर्माता हैं। को प्रोड्यूसर अंकित अग्रवाल हैं तथा मुकेश सोलंकी कार्यकारी निर्माता हैं। फिल्म की पटकथा एवं संवाद रमेशराज गाटलेकर ने लिखे हैं। फिल्म में एकलव्या, युधिष्ठिर भाटी, माही दाधीच, क्षितिज कुमार, मंजू गंधर्व, सुनिल परिहार, उषा मसुरे, हेमंत जाधव, गिरधारी चौधरी, कासिम बीकानेरी एवं शाहिद कुरेशी ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।