जोधपुर के नसरानी सिनेमा हॉल में सुबह 11 बजे हुआ नैणा रो नीर का प्रीमियर
निर्माता डीएन पटेल व निर्देशक लक्ष्मीकांत व्यास की राजस्थानी फिल्म नैणा रो नीर 30 अक्टूबर को रिलीज हुई। जोधपुर के नसरानी सिनेमा हॉल में सुबह 11 बजे फिल्म का प्रीमियर रखा गया। इससे पूर्व निर्माता व निर्देशक ने शिकारपुराधाम पहुंचकर दयारामजी महाराज के ढोक लगाई और फिल्म के प्रदर्शन और सफलता के लिए आशीर्वाद लिया।
फिल्म की पटकथा श्याम सुंदर भारती ने लिखी है। संगीत ओपी व्यास ने दिया है तथा गीत श्याम सुंदर भारती, मीनाक्षी व्यास और दलपत पेेंटर ने लिखे हैं। गानों को सोमालिका, अशोक चौहान व दीपक पंवार ने अपनी आवाज दी है। डीओपी जयसिंह राजपुरोहित हैं। जुबेर अली, अंजू जाधव, शैलेंद्र व्यास, सुरेश हिंदुस्तानी, अजय सिंह गहलोत, भरत सिंह राजपुरोहित, अमर ज्योति, रमेश भाटी, हंसा तिवारी, ध्रुव और क्रिस महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इन सिनेमाघरों में रिलीज
जोधपुर-नसरानी सिनेमा
पाली-राजेंद्र सिनेमा
कांकरोली-स्वास्तिक सिनेमा
बड़ी सादड़ी- न्यू राजमंदिर सिनेमा
पहले 23 को होनी थी रिलीज
निर्देशक लक्ष्मीकांत व्यास की यह फिल्म 23 अक्टूबर को रिलीज होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रदर्शन नहीं हो पाया। इसके बाद इसकी रिलीज डेट एक सप्ताह आगे बढ़ाकर 30 अक्टूबर की गई।
2 Comments
Mukesh choudhary
(November 18, 2015 - 7:36 am)nice movies he lekin isko downlod karne ki website kya he plz reply karna
Ram
(April 9, 2016 - 5:18 am)What is the budget of this movie and what is the gross income