काठमांडू में 30 मार्च से लगेगी नानी बाई को मायरो
जयपुर। प्रदेश के बाहर तो राजस्थानी फिल्में रिलीज होती रही हैं पर अब देश के बाहर भी इनका प्रदर्शन होने लगा है। इसी कड़ी में निर्माता—निर्देशक राजेंद्र गुप्ता की फिल्म नरसी भक्त नानी बाई को मायरो 30 मार्च को नेपाल में रिलीज होने जा रही है। यहांं काठमांडू के बिग सिनेमा में यह फिल्म लगेगी।
गुप्ता ने बताया कि काठमांडू में फिल्म 10 दिन के लिए रोज एक शो में लगाई जाएगी। उन्हें खुशी है कि बाहर देश में भी राजस्थानी फिल्मों को पसंद करने वाले अपने लोग हैं। प्रवासी राजस्थानियों में इस फिल्म के प्रति इतना उत्साह है कि एक सप्ताह 30 मार्च से 6 अप्रैल के लिए तो शो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
फिल्म पहले चरण में शोखावाटी में तीन सेंटरों पर रिलीज की गई थी। वहां सीकर में इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला। अब 31 मार्च से नानी बाई को मायरो जयपुर में रिलीज हो रही है। यहां यह गोलेछा सिनेमा घर में लग रही है। गुप्ता ने उम्मीद जताई है कि भक्त नरसी की भक्ति और भगवान कृष्ण का अपने भक्त के प्रति प्रेम जयपुराइट्स को भी भाएगा।