प्लेटिनम स्टूडियो में राजस्थान के स्टार सिंगर राजा हसन व रेखा राव के युगल गीत की रिकॉर्डिंग
राजस्थानी फिल्म ठकुराइन का मुहूर्त बुधवार सुबह 11 बजे मुंबई के गुड़गांव स्थित प्लेटिनम स्टूडियो में राजस्थान के स्टार सिंगर राजा हसन व रेखा राव के युगल गीत की रिकॉर्डिंग से हुआ।
गणपति फिल्म्स और पीएम फिल्म्स एंटरटेनमैंट के बैनर की प्रदीप मारू के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता पूनम मोदी हैं। फिल्म में संगीत सरदार बीकानेरी ने दिया है। इस मौके पर डॉ. सुधीर शर्मा, राज जांगिड़, विकी हाडा, कर्मवीर चौधरी, माही दाधीच, महफूज भाई व सुभाष उपस्थित थे।