हिंदी फिल्म परिवार में प्यार हो के गानों की रिकॉर्डिंग आज अलका याग्निक के एबी स्टूडियो में शुरू हुई। सबसे पहले टाइटल सांग रिकॉर्ड किया गया। इस फिल्म के निर्माता युगराज जैन हैं और इसका निर्देशन उषा श्रवण जैन ने किया है।
यह भी पढें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
निर्देशक उषा श्रवण जैन ने बताया कि युगराज जैन इस फिल्म के गीत लिखे हैं। संगीतकार धर्मेंद्र जावड़ा और प्यारे चौहान ने गानों का म्यूजिक तैयार किया है और गाया है राजा हसन, मनीष त्रिपाठी भीलवाड़ा व (फीमेल सिंगर) ने।
यह भी पढें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
रिकॉर्डिंग की शुरुआत हमने शीर्षक गीत से की है। हमारी फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है इसलिए कोशिश है कि गाने भी ऐसे हों जो पूरे परिवार को पसंद आएं।
यह भी पढें : राजस्थानी सिनेमा @ 1993 : बीरा बेगो आईजे रे
रिकॉर्डिस्ट अरविंद कुमार ने गानों की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर मनीष कुमार, विवेक मिश्रा, सोवीं राठोड़ भी मौजूद रहे।