राजस्थानी फिल्म देवी एक मां की शूटिंग कल रात पूरी हो गई। आरबीके फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग 25 दिन से बीकानेर व आसपास के क्षेत्र में चल रही थी।
आरबीके फिल्म्स के बैनर की इस फिल्म में इमरान खान कोहरी हीरो हैं। उनके अपोजिट दो हीरोइनें है, रेशमा बारी और अमरीन खान। यानी कि ग्लैमर का डबल तड़का।
यह भी पढें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
फिल्म के निर्देशक राजस्थानी फिल्मों के जाने-माने कोरियोग्राफर निक्की बत्रा हैं। कहानी जुगल के नायक ने लिखी है । संगीत दिया है अली गनी ने और डीओपी विकास सक्सैना हैं।
यह भी पढें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
अभिनेता इमरान खान कोहरी ने बताया कि जल्द ही फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू कर दिया जाएगा। शूटिंग के दौरान जो अनुभव हुआ उससे लगता है कि यह फिल्म बहुत अच्छी निकलकर आने वाली है।