जोधपुर में चल रही है इस राजस्थानी फिल्म की शूटिंग
राजस्थानी फिल्म वचन की शूटिंग इन दिनों जोधपुर में चल रही है। निर्माता नरपत सिंह एवं सिमरन की इस फिल्म का निर्देशन हेमन्त सीरवी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : राजस्थानी फिल्म @1988 : बाई चाली सासरिये
निर्देशक हेमन्त सीरवी ने बताया कि यह एक पीरीयड फिल्म है। इसमें राजघरानों में राजगद्दी पाने के लिए होने वाले षड्यंत्रों और संघर्ष को दिखाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : इन दो राजस्थानी फिल्मों को मिला अनुदान, एक को 5 व दूसरी को 6 लाख
फिल्म का कैनवास बड़ा है, इस कारण इसके फिल्मांकन में भव्यता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। युद्घ के दृश्यों को विश्वसनीय बनाने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स काम में लिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : अब तक रिलीज राजस्थानी फिल्में
फिल्म में सिनेमेटोग्राफर अनुज हैं। हर्षित माथुर, दिनेश राजपुरोहित, राशिका सिंह, ज्योति शर्मा, अमन सिंह राठौरड़, ऊषा गोस्वामी, पुष्पेन्द्र और अजय सेन महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।