TAANDAV 2 POSTPONE : पुष्पा की धाक और बेबी जॉन की धांसू एंट्री के चलते पीछे हटी ‘तांडव 2’
TAANDAV 2 POSTPONE : ‘पुष्पा 2’ अभी भी सिनेमाघरों में अपनी धाक जमाए हुए है और क्रिसमस पर ‘बेबी जॉन’ भी जोरदार एंट्री मार रही है। ऐसे में इन दोनों मूवीज के बज के बीच में फंसी राजस्थानी फिल्म तांडव 2 को सिनेमाघर नहीं मिल पाए और मजबूरन मेकर्स को इसकी रिलीज टालनी पड़ी। बता दें कि तांडव 2 दिसंबर 27 को जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल में रिलीज होने वाली थी, अब यह जनवरी में सिनेमाघरों में पहुंचेगी।
फिल्म के निर्माता केआर मीणा और निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने रिलीज की पूरी तैयारी कर रखी थी। यहां तक कि पांच हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक भी कर चुके थे। हमें उम्मीद थी कि पुष्पा 2 चलेगी, लेकिन इतना चलेगी इसकी उम्मीद नहीं थी।
इसके बाद भी थोड़ी उम्मीद हमें थी, लेकिन वह भी एटली की वरुण धवन स्टारर मूवी बेबी जॉन ने तोड़ दी। ऐसे में हमारे पास पीछे हटने के अलावा कोई चारा नहीं था और हमने मूवी की रिलीज टाल दी। हमारी सिनेमाघर मालिक से बात चल रही है, उम्मीद है कि जनवरी में हमे थिएटर मिल जाएगा। जैसे ही तय होगा हम लोग नई रिलीज डेट अनाउंस कर देंगे।
यह भी पढ़ें…
TAANDAV 2 DUBING START : तांडव 2 की एडिटिंग पूरी, कलाकारों ने की डबिंग शुरू
RAJA RI LOVE STORY POSTPONE : राजा री लव स्टोरी की रिलीज टली, जल्द घोषित होगी नई डेट
Rajasthani Film TDMB Muhurat : एक और राजस्थानी फिल्म अनाउंस, जल्द ही होगी शूटिंग शुरू
RAJASTHANI FILM TAANDAV 2 ने रचा इतिहास, रिलीज के एक महीने पहले ही 1200 से अधिक टिकट एडवांस में बुक
Taandav 2 Trailer : राजस्थानी फिल्म तांडव 2 का ट्रेलर और पोस्टर लांच