आर्च एंजल एंटरटेनमेंट की नई वेबसीरीज धाकड़ आज यू ट्यूब पर रिलीज की गई। सरोश खान और प्रिया मिश्रा की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज के निर्माता मुनीष खान हैं और इसका निर्देशन किया है लखविंदर सिंह ने।
मेकर्स ने बताया कि आज पहला एपिसोड आर्च एंजल के आॅफिसियल यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। यह लोगों का अच्छा मनोरंजन करेगी, इसकी पूरी उम्मीद है। वेब सीरीज स्व. कनन अय्यर व शिवराज गुर्जर ने लिखी है। डीओपी परवेज पठान एवं सूरजदास गुप्ता हैं। संगीत विक्रम सिंह ने दिया है और नृत्य निर्देशन किया है नटराज ने। साकिब सुल्तान और ललित वर्मा इसके लाइन प्रोड्यूसर हैं।
सीरीज में नरेश सूरी, अंदाज खान, सिकंदर चौहान, ऊषा जैन, तलत खान, सतीक, जहीर शेख, जफर एजाज खान ने महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।