जयपुर। राजस्थानी फिल्मों की अभिनेत्रियां अपने अभिनय के दम पर अन्य रीजनल फिल्मों में भी नाम कमा रही हैं। ऐसी ही एक हीरोइन हैं स्वाती अग्रवाल। अपनी पहली ही राजस्थानी फिल्म माटी का लाल मीणा गुर्जर में दर्शकों का ध्यान खींचने वाली स्वाती ने अब अवधी सिनेमा में एंट्री मारी है। फिल्म का नाम है फेंटेस्टिक दुलहनियां और उनके साथ हैं वहां के जाने—माने गायक और अभिनेता दिवाकर दुबे।
राज फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फेंटेस्टिक दुलहनियां के निर्माता राजन पांडे हैं। निर्देशन शैलेश श्रीवास्तव ने किया है। स्वाती ने बताया कि उन्हें फिल्म में काम करके बहुत मजा आया। पूरी यूनिट बहुत ही कॉपरेटिव थी। साथी कलाकार भी सारे हंसमुख थे तो हंसी—खुशी कब वक्त निकल गया पता ही नहीं चला। एक परिवार के से माहौल में पूरा शूट हुआ।
स्वाती अग्रवाल ने बताया कि फिल्म में उनके साथ दिवाकर दुबे, अभय सिंह, मेघा श्रीवास्तवप्रेम बल्लभ, त्रिपुरारी व आसिफ खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।